जौनपुर ।बेख़ौफ बदमाशों का आतंक युवक को सरेराह मारी गोली

By: Mohd Haroon
Aug 28, 2023
233

जौनपुर  : नगर के ओलंदगंज बाजार से निकले घर के लिए कार से जा रहे एक युवक पर देर रात बेख़ौफ बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां।

दबंगों द्वारा चलाई गई गोली कार के शीशे को चीरती हुई युवक के पेट में जा लगी बेख़ौफ बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ चलाई गई गोली नितेश सिंह पुत्र शैलेन्दर सिंह के पेट की बायें तरफ लगी, युवक की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर घायल युवक से पुलिस ने पूछताछ कर कार्यवाही में जुटी ।घायल युवक बक्शा थाना क्षेत्र के गैरीकला खुंसापुर का बताया जा रहा हैं, घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कलीचाबाद हाइवें की बताई जा रही हैं नितेश सिंह पर रात 11:30 बजे उस समय हमला हुआ जब वह अपने घर बक्शा जा रहे थे तभी कलीचाबाद हाइवें पर स्कार्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरु कर दिया घायल युवक नितेश सिंह को आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, गंभीर हालत देख चिकित्सक ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?