एल विभाग मनपा के भ्रष्ट अधिकारियो के लापरवाह रवैये के चलते शिव मंदिर मे डुबा कई दिनो से गटर का पानी कैसे करे प्रवेश श्रद्धालु

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 28, 2023
425

रिपोर्ट : अजय उपाध्याय

कुर्ला : कोई भी धर्म स्थल में प्रवेश के लिए प्रत्येक भक्त यह प्रयास करता है कि वह पूरी तरह पवित्र होकर ही मंदिर में प्रवेश करें लेकिन कुर्ला ब्राह्मणवाडी बालाजी मंदिर मार्ग जैकी मेन्सन के पास  पुरातत्व  महादेव के(शिव)मंदिर में भक्त चाहकर भी पूरी तरह पवित्र होकर प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। क्योकी प्रवेश मार्ग से  मंदिर के अंदर कई दिनो से  गटर भरे नाली के गंदे पानी से मंदिर डुबा पडा है जिससे श्रावण के पवित्र माह मे स्थानिक  शिवभक्तों को दर्शन के लिये काफी परेशानी हो रही है अगर शिवभक्त मंदिर मे प्रवेश करेंगा तो वह भक्त अपवित्र जायेगा। इसलिये स्थानिक शिवभक्त  ने शासन प्रशासन व  जिम्मेदार एल विभाग मनपा के अधिकारियो को भी इस बारे में अवगत करवाया  है लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। क्योकि बहोत दिनो से  शिव के मंदिर मे  गटर नाली का गंदा पानी भरा हुआ है।

विगत कई माह से यह स्थिति बनी हुई है। अगर गटर के नाली के इस गंदे पानी मे से ही भक्त  मंदिर मे प्रवेश  करेगा तो  ऐसे में भक्त के उस गंदे पानी मे पैर जाते ही भक्त की पवित्रता समाप्त हो जायेगी श्रावण के इस पवित्र माह मे ऐसे स्तिथी से महादेव की भी अवमानना हो रही है इस संबंध में स्थानिक शिव भक्त द्वारा प्रशासन को अवगत भी कराया जा चुका है इसके बावजूद एल विभाग मनपा के तरफ से मंदिर की सफाई भी अभी तक करवाई नही गयी है और अभी तक मंदिर के  हालात बद से बदतर हो चुका है। कुर्ला के स्थानिक शिव भक्त ने  शासन प्रशासन से तत्काल इस ओर ध्यान देकर मंदिर व भक्त की पवित्रता बनाये रखने के लिए गटर नाले के गंदे पानी की निकासी का तुरंत  इंतजाम करे व मंदिर को पुनः नूतनीकरण करने की मांग की है।

मैं इस खबर के माध्यम से  मा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी से अपील करता हू की उक्त विषय को संज्ञान मे लेकर एल विभाग मनपा के अधिकारियो को तत्काल आदेश करे कि शिव मंदिर के अंदर डूबे पानी की निकाशी करवाये व स्थानिक आमदार के फंड से मंदीर का नूतनीकरण करवाए !!


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?