रेल में मिली बैग को महिला ने किया मुलुंड रेलवे पुलिस ने किया जमा

By: Khabre Aaj Bhi
May 24, 2019
595


 मुंबई : आज भी कही न कही ईमानदारी बाकी है इसकी मिसाल आज देखने को मिली 23 मई सुबह 10:40  लोकल कोपर से कलावा के बीच महिला डब्बे में प्रवास करते समय कलवा स्टे. में नही उतर सकने कारण थाना स्टे, पर उतर गई  लेकिन उसका  बैग ट्रेन में भूल गई इस ट्रेन में मैं सफर कर रही थी उसी में गौरी भोसले को बैग मिला इस महिला ने अपनी ईमानदार दिखाते हुए बैग को मुलुंड रेलवे पुलिस थाने में जमा कर दिया पुलिस ने उस बैग की जांच किया तो उस बैग में एक मंगल सूत्र 25 ग्राम,अंगूठी 3.5 ग्राम कान की कानफूल 5 ग्राम 9300 हज़ार रुपये था  जिसका कुल कीमत 1.15000 थी। महिला की खोज बिन करने के बाद पता चला कि मुलुंड पुलिस थाने में बैग जमा हैजिसको कुर्ला पुलिस ने  महिला बैग वापस किया गया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?