डॉ.ज्योत्सना अनिल जाधव ने किया साई मंदिर का उदघाटन

By: Izhar
Aug 23, 2018
976

मुंबई: कुर्ला विधानसभा की हद में आने वाले चूनाभट्टी में नवनिर्मित श्री साई मंदिर का उदघाटन स्थानीय समाजसेविका डॉ.ज्योत्स्ना अनिल जाधव के हाथों किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नगरसेवक कप्तान मालिक, अनिल जाधव के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। इस मौके पर डॉ .ज्योत्स्ना जाधव ने कहा कि विभिन्न समस्याओं से जूझते इस क्षेत्र को जुझारू नगरसेवक मिला है। अगर मौका मिला तो हम भी इनके साथ मिलकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?