समय पर सरकारी सुविधायें नही मिलने से कड़के की धूप में तड़पती बुजुर्ग महिला की दवाखाना में मौत

By: Izhar
Mar 29, 2020
779


मुंबई : कुर्ला के लोकमान्य तिलक ट्रमिनर्स के बाहर कड़की के धूप में ताड़ती महिला की गई जान चली गई।

कई दिनों से बीमार बृद्धा महिला ब्रिज के रेलिंग के फुटपट पर कई दिनों से खुले आसमान के नीचे रहती थी लेकिन आज उसकी तबियत खराब होगी और जमीन पर लेटी दिखाई दिया लेकिन किसी को भी उस भिखारी महिला का खयाल नही आया कि वह बीमार है और क्या परेशानी है । लेकिन खबरे आज भी के टीम कोरोना वायरस के चले समाचार के लिए हमेशा की तरह आज भी कुर्ला के लोकमान्य तिलक ट्रमिनर्स पर लॉक डाउन के फसे यात्रियों की खबर लेने के लिये गये थे सभी लोगो की हालत जायजा ले रहे थे की अचानक उस महिला पर नजर गई  जो कि जमीन पर सर झुकाये थी   

 खबरे आज भी के संपादक  राजाराम जैसवाल व उनकी टीम उस महिला के नजदीक गई तो महिला बिहोसी की हालात पड़ी थी और दो से तीन लोग जमा होकर उस महिला को देख रहे थे कि महिला को क्या हो गया पुलिस की भी मौजूद थी लेकिन कोई भी उस महिला को मदद के लिए आगे नही आ रहा था  क्यो की कारोना वायरस का डर लोगो के मन मे डर पैदा कर रहा था। उस महिला की हालत देख कर खबरे आज भी संपादक ने अपने मोबाइल फोन से 108 नंबर दयाल कर महिला को दावाखाना पहुचाने का आग्रह किया लेकिन करीब एक घन्टे के बाद 108 नंबर की एम्बुलेंस आई तबतक बहुत देर हो गई थी । 108 नम्बर में आये डॉ. रमजान अंसारी और जनता  के सयोग व पुलिस थाने की महिला पुलिस अधिकारी एस.आर सराठे व मंगला शिवजी अहिरे की मदद से उस महिला को  राजावाड़ी दवाखाना पहुँचाया गया। राजावाड़ी के डॉक्टर ने जाँच कर पाया कि महिला की मौत बहुत पहले हो गईं होगी थी।  अगर सही समय पर सरकारी सुविधाएं मिला जाती तो बृद्धा महिला की जान बच सकती थी। आगे की जांच तिलक नगर पुलिस थाने के अधिकारी कर रहे थे।  

 

 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?