ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई बैठक आहुत की गई

By: Shakir Ansari
Aug 26, 2023
154

चंदौली : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पीडीडीयू नगर तहसील इकाई द्वारा शनिवार को नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में  बैठक आहुत की गई। जिसमे पीडीडीयू  नगर तहसील और नगर के पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार कमलेश तिवारी को जिला संरक्षक नियुक्त किया गया जिस पर सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने खुशी जाहिर की और सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने माला फुल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। कमलेश तिवारी ने बताया की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन काफी वर्षो से चली आ रही हैं एवं संगठन हमेशा से पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ते आ रही है और आगे भी लड़ते रहेंगे। बैठक में तहसील अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की टीम जिले में मजबूती से कार्य कर रही है। पत्रकारों के हितों के लिए संगठन तैयार है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार, संस्थापक डॉ.विनय कुमार, मनोज कुमार ने संगठन पर विस्तार से चर्चा किया।नगर अध्यक्ष शाकिर अंसारी,जिला संरक्षण कमलेश तिवारी, महामंत्री चंचल सिंह, उपाधक्ष संता सिंह,तहसील उपाध्यक्ष राजीव कुमार जायसवाल, तलवार सिंह, साजिद अंसारी, इकबाल हुसैन, सलमान अली, अफताप आलम, सैयायाद अली अनीस, सरताज अली, आनंद उपाध्याय, प्रमोद कुमार शर्मा, मनमोहन कुमार, आदि लोग शामिल रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?