हरियाली तीज पर सोलह शृंगार कर महिलाओं ने धूम धाम से मनाया तीज

By: Shakir Ansari
Aug 20, 2023
246

डीडीयू : (चंदौली )डीडीयू के एक होटल में शनिवार को हरियाली तीज हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। महिलाओं ने बताया कि आज का दिन सुहागिन महिलाएं के लिए हरियाली तीज बेहद महत्वपूर्ण होती है। सभी सुहागिन महिलाएं विशेषकर नवविवाहिता ने बड़े ही उत्साह के साथ तमाम नियमों का पालन करते हुए अपने पारंपरिक  ढंग से शिव पार्वती की आराधना की गई। हाथों में मेहंदी रचाकर हरी चूड़ियां और हरे परिधान में सोलह सिंगार कर सुहागिन दुल्हन की तरह सजी संवरी रही।महिलाओ में काफी उत्साह देखने को मिला विवाहित महिलाओ आपस में मिलकर सर सावरकर डांस प्रोग्राम कर कंपटीशन किया साथ ही साथ महिलाए आपस में गेम खेल कर मनोरंजन किया इस मौके पर विद्या जायसवाल, रुचिता गुप्ता, प्रिया जायसवाल, अर्चना अग्रवाल, शालिनी कयाल, वीना जयसवाल, अनुपमा, बेबी आदि लोग शामिल रही।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?