जनपद के मान्यता प्राप्त, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई संपन्न

By: Mohd Haroon
Aug 16, 2023
79

जौनपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के सम्भाजनोपरान्त अन्तिम रुप दिये जाने के सम्बन्ध में जनपद के मान्यता प्राप्त, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।  

बैठक में विधान सभावार मतदेय स्थलों की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि जो मतदेय स्थल बनाए जा रहे हैं उसमें अब निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में अंतिम रूप दिया जाना है, अगर कोई समस्या या सुझाव हो तो लिखकर संबंधित उप जिलाधिकारी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में तत्काल उपलब्ध करा दें ताकि अभी समय रहते उन पर कार्यवाही की जा सके।  उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि परिवर्तन होने वाले मतदेय स्थलों का स्वंय निरीक्षण करें। वर्तमान में आयोग के निर्देशों के अन्तर्गत निरन्तर पुनरीक्षण के अन्तर्गत 21 अगस्त 2023 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची के जॉच का कार्य किया जायेगा जिसके अन्तर्गत उनके द्वारा 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले समस्त अर्ह नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु फार्म एकत्र किया जाना, मतदाता सूची में विद्यमान मृतक, पुनरावृत्ति एवं शिफ्टेड मतदाताओं का सत्यापन किया जाना, 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाना, दिव्यांगजनों के चिन्हीकरण एवं उनके नामों को सम्मिलित कर टैगिंग किया जाना, शहरी क्षेत्रों में नये आवासीय कालोनियों के नागरिकों का सत्यापन कर छूटे हुये व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु फार्म एकत्रीकरण किया जाना, निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रीकरण, थर्ड जेण्डर का सत्यापन कर छूटे हुये मतदाताओं का फार्म एकत्रीकरण किया जायेगा।बैठक में समस्त उप जिलाधिकारीगण, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी लाल बहादुर, शिवानी सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी सहित संबंधित अधिकारी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?