एम एस आई फाउंडेशन दिलदारनगर के तत्वधान में आई फ्लू जागरूकता अभियान के तहत कैंप का आयोजन

By: Izhar
Aug 12, 2023
191


दिलदारनगर : (गाजीपुर)   एम एस आई फाउंडेशन दिलदारनगर के तत्वधान में सेवराई तहसील परिसर में सेवराई एसडीएम संजय यादव की अध्यक्षता में आई फ्लू जागरूकता अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया गया

एम एस आई मेमोरियल नेत्रालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर माधव मुकुंद सिंह ने आई फ्लू कैंप में  तहसील कर्मचारी एवं अधिवक्ता और फरियादियों ने मैं आपको को दिखाया। आई फ्लू के पाये गये  मरीजों को दवा वितरण किया गया। एम एस आई मेमोरियल नेत्रालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ माधव मुकुंद ने बताया कि उमस भरी गर्मी में कंजेक्टिवाइटिस वायरस पनप रही है। आई फ्लू रोगी घर-घर में चल रहा है तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है वायरस से आंखें लाल हो जाती है। और इनमें चुभन व गड़न होने लगती है। आंखों में कीचड़ भी आने लगता है। डॉ माधव मुकुंद ने बताया कि यह बीमारी छुआछूत से होती है किसी को देखने से नहीं होती संपूर्ण होने पर रोजाना चार से पांच वाक्य के आगे से आपको कुछ होना चाहिए इसके बाद आपकी सलाह से ही आंखों में दवा डालना चाहिए जिनकी आंखों में आंखों में काले चश्मे का प्रयोग करें। इस मौके पर नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया एडवोकेट अजय राय, डॉक्टर सागर ,कपिल सिंह, अजीत सिंह, डॉक्टर संतोष गुप्ता, और एमएस मेमोरियल नेत्रालय की पूरी टीम मौजूद रही


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?