कैट ने आज से देशभर में मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू किया

By: Sivprkash Pandey
Aug 09, 2023
41


नवी मुंबई :  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में आज से शुरू हुए “ मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ठाणे जिला होलसेल व्यापारी वेलफेयर महासंघ अध्यक्ष श्री सुरेश भाई ठक्कर ने बताया कि कैट ने आज से दिल्ली सहित पूरे देश में इस अभियान को शुरू किया जिसमें देश भर में फैले 40 हज़ार से अधिक व्यापारिक संगठन भाग लेकर अपने अपने शहरों में इस अभियान को 30 अगस्त तक चलायेंगे । 

कैट ने इस राष्ट्रीय अभियान का आरंभ आज दिल्ली के ऐतिहासिक घंटाघर, चाँदनी चौक से शुरू किया जिसमें दिल्ली के प्रमुख व्यापारी संगठनों के सैंकड़ों व्यापारियों ने भारत माता के चित्र के आगे खड़े होकर अपनी मुट्ठियों में देश की मिट्टी रख कर राष्ट्रभक्ति की प्रतिज्ञा ली और देश के वीरों को उनकी वीरता के लिए नमन भी किया ।आज ही कैट के तत्वावधान में नागपुर, मुंबई, सूरत, कलकत्ता, रायपुर, भोपाल, विदिशा, जमशेदपुर, पटना, तिनसुकिया, राउरकेला, पॉण्डिचेरी, कानपुर सहित 50 से अधिक शहरों में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई । 

इस अवसर पर मौजूद व्यापारियों ने अपने हाथों में अनेक प्रकार के बैनर पकड़े हुए थे जिन पर लिखा था “ मेरी माटी मेरा देश - स्वागत करें सभी प्रदेश, अलग भाषा अलग वेश - फिर भी अपना एक है देश, दिल्ली हो या गौहाटी- अपना देश अपनी माटी, वीरों को नमन- मिट्टी का वंदन , हर घर तिरंगा-हर दिल तिरंगा और साथ में भारत माता की जय, वन्देमातरम् जैसे नारे लगा कर सारे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर रहे थे । व्यापारियों ने हाथों में तिरंगा झंडा भी पकड़ा हुआ था और बुलंद आवाज़ में सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का जयघोष भी कर रहे थे । 

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने इस अभियान के बारे में बताते हुए कहा की गत वर्ष हर घर तिरंगा अभियान की तरह इस वर्ष भी कैट के झंडे तले देश भर के व्यापारी इस अभियान में ज़ोर शोर से भाग लेंगे और 30 अगस्त तक देश के कोने कोने में इस अभियान को न केवल व्यापारियों बल्कि आम जनता तक लेकर जाएँगे । उन्होंने बताया की इस अभियान की श्रृंखला में आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश भर के व्यापारी अपने घरों एवं दुकानों पर तिरंगा झंडा लगायेंगे । 

श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने यह भी बताया की देश के प्रत्येक शहर में स्थानीय व्यापारी संगठन “वसुधा वंदन” कार्यक्रम के अंतर्गत एक स्थान पर 75 पौधे लगाकर एक अमृत वाटिका बनायेंगे वहीं “ वीरों का वंदन” कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर में जो शहीद हुए हैं उनके परिवारों को कैट एवं अन्य व्यापारी संगठनों द्वारा सम्मानित किया जाएगा एवं उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्ति की जाएगी ।इसके अलावा देश के प्रत्येक शहर में कलश में मिट्टी भर कर “ मिट्टी यात्रा” भी निकाली जायेगी । इसी अभियान में देश भर के शहरों एवं वहाँ स्तिथ बाज़ारों में तिरंगा यात्रा, मैराथन दौड़, आजादी बाइक एवं कार रैली, मशाल यात्रा आदि भी निकली जायेंगी । देश के अधिकतम शहरों में जिन लोगों ने देश के लिए क़ुर्बानी दी है , उनकी स्मृति में एक मेमोरियल प्लेक भी लगाई जाएगी । जब इस अभियान का समापन 30 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर करेंगे तब उस कार्यक्रम में देश भर के व्यापारी शामिल होंगे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?