नौ वर्षों की मोहब्बत पुलिस ने कराई शादी

By: Shakir Ansari
Aug 06, 2023
424

चंदौली : आपको बता दे की मुगलसराय थाने में नौ वर्षों की मोहब्बत को एक दूजे से मिलाया पुलिस ने कराई शादी।

चंदौली जनपद के मुगलसराय थाने में नौ वर्षों की मोहब्बत  प्रसंग पुलिस की मदद से रविवार को परवान चढ़ा। पुलिस ने थाने में ही  प्रेमी-प्रेमिका की कराई शादी। शादी होने के बाद प्रेमिका हुई खुश दोनों पक्षों की  सहमति के बाद मुगलसराय कोतवाली में शादी कराई गई। पुलिस के सराहनीय कार्य की चर्चा पूरे जनपद में चल रही है। 

जलील पुर चौकी क्षेत्र के पड़ाव के सेमरा गांव निवासी नेहा परवीन का थाना अलीनगर  क्षेत्र के रेमा गांव निवासी खुर्शीद आलम  के साथ पिछले नौ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि दोनों के घरवाले राजी नहीं थे। इसकी वजह से प्रेम परवान नहीं चढ़ रहा था। प्रेमिका पुलिस के पास पहुंच कर अपनी बीती हुई आपबीती बताई प्रेमिका ने कहा की साहब हम लोग एक दूसरे से बेतहा मुहब्बत करते है। लेकिन लड़के के परिजन उसकी शादी कही और कर रहे है। शायद उसकी मंगनी छेकैया होने वाली है। तो मुगलसराय इंस्पेक्टर दिन दयाल पांडे ने लड़की की बात सुनकर फौरन संज्ञान में लिया, उसके बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता कर आपसी सहमति के बाद मुगलसराय कोतवाली में रविवार को प्रेमी प्रेमिका की शादी कराई। कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं भी दी। व उज्वल भविष्य की कामना किया , सभी के मुंह मीठे कराए गए। इस दौरान लड़की के फूफा, खुर्शीद के मामा अबरार खान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?