बीआरसी महराजगंज में अभिभावक परामर्श गोष्ठी का हुआ अयोजन

By: Mohd Haroon
Aug 02, 2023
293

महराजगंज/जौनपुर : समग्र शिक्षा अभियान ( समेकित शिक्षा ) के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों के प्रति अभिभावक परामर्श गोष्ठी का अयोजन  खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार सिंह जी की देखरेख में किया गया  जिसमें 50 बच्चों के अभिभावक उपस्थित हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने गोष्ठी का शुभारंभ किया और अभिभावक को बताया कि सभी बच्चों के खाते में ड्रेस का पैसा जा चुका है रिसोर्स पर्सन के रूप में आए अशोक कुमार गुप्ता ने  दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना व सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी दी और बताया कि ये  दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह अपना जीवन यापन कर सकते हैं इस समय दिव्यांग बालक/बालिकाओं को सरकार की तरफ से स्टाइपेंड 2000 हजार ,स्कर्ट 6000 रुपया दिया जा रहा है जो बच्चे परिषदीय विद्यालयों में नामांकित है माडल के रुप में दिव्यांग संजीत को बुलाया गया जो दिव्यांग होते हुए भी सब्जी बेचकर  अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है स्पेशल एजुकेटर भानू प्रताप सिंह प्रियंक द्विवेदी डॉ प्रमोद कुमार सैनी  ने अपने अपने फिल्ड से जनकारी दी।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?