रेलवे चिल्ड्रन इंडिया द्वारा आरपीएफ़ और कमर्शियल टीटीई को 650 बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए किया सम्माननित

By: Shakir Ansari
Jul 28, 2023
235


चंदौली : रेलवे चिल्ड्रन इंडिया संस्था द्वारा पटना के चाणक्य होटल में अभिनंदन समारोह आयोजित किया जिसमें पिछले 01 वर्ष में पूर्व मध्य रेल में 650 बच्चों को रेस्क्यू करने वाले आर पी एफ और कमर्शियल के अधिकारियों एवं जवानों को प्रशंशा पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा इसमें मुख्य गेस्ट के रूप के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस सी परही, डी आई जी सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस. मुतगंन, जिला से चाइल्ड प्रोटेक्ट अफसर संदीप कुमार झा ,  रेलवे चिल्ड्रन इंडिया संस्था के सीईओ नवीन सल्लरजु सुकुमार उपस्थित ।इसमे निरीक्षक संजीव कुमार आरपीएफ़ पोस्ट डीडीयू से महिला अवर निरीक्षक सरिता गुर्जर ,महिला आरक्षी मोनिका पद्दम, निरीक्षक जवाहर लाल आरपीएफ़ पोस्ट कोडरमा एवम लोग सम्मानित हुए


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?