ग्रामीणों ने नारे बाजी कर किया धरना प्रदर्शन

By: Shakir Ansari
Jul 20, 2023
180

चंदौली :कोतवाली क्षेत्र के पड़या गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीणों ने जले हुए ट्रांसफार्मर कें पास पहुंच कर नारे बाजी कर किया धरना प्रदर्शन ।

चंदौली के बबुरी रोड के पड़या गांव में बिजली नही आने से ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इस कदर गर्मी होने के कारण ग्रामीणों का  जीवन जीना दुश्वार हो गया है।  पूरा गांव अंधेरे के जद है आज  ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला आज सुबह ट्रांसफार्मर के पास पहुंचकर  ग्रामीण ने बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारे बाजी किया व मुर्दा बाद,मुर्दा बाद के नारे लगाए गए,  बिजली विभाग मुर्दा बाद, मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन चंदौली जनपद में कोसों दूर है। ग्रामीणों ने बताया की बिजली विभाग के अधिकारियों को कितनी बार लिखित व मौखित सूचना देने के बाद भी बिजली नही दी जा रही है उसको अनदेखा किया जा रहा है ऐसा लगता है की बिजली विभाग के अधिकारी मौन धारण किए हुए है। धरना प्रदर्शन में संतराज यादव, नंदू मौर्य, अलगू यादव, लालवंशी यादव, शुद्दू यादव, गुड्डू यादव,कमलेश्व सिंह,बिंदु मौर्य,धीरज यादव,राजेश यादव,त्रिपुरारी सिंह,मुरारी यादव,लालचंद मौर्य,आदि  लोग मौजूद रहे


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?