दिखा लकड़बग्घा, बाघ आने के शोर से मची अफरातफरी

By: Nooman Babar
Jul 14, 2023
85

सेवराई : (गाजीपुर )जमानियां वन रेंज के अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में शुक्रवार को गंगा किनारे झाड़ियों में बाघ जैसा दिखाई देने से ग्रामीण दहशत में आ गए। सूचना पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के साथ बाघ की तलाश में जुट गई।

रघुनाथपुर गांव में गंगा नदी किनारे सरपत की झाड़ियों में बाघ देखे जाने की सूचना से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। बाघ दिखने की सूचना आग की तरह फैल गई। बाघ को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी इकट्ठा होने लगी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी जमानियां रेंज मय जानवर पकड़ने वाली टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसमें रविकांत यादव वन दरोगा, सैमुद्दीन व अंबिका यादव वन रक्षक आदि वन कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे व मुआयना कर ग्रामीणों के साथ जब पतलोह की झुरमुट में  हंकावा शुरू किया तो लकड़बग्घा निकल कर गंगा नदी की ओर भागा। इसके बाद ग्रामीण हल्ला बोलते हुए कुछ दूर तक खदेड़े लेकिन जगह - जगह पतलोह की झुरमुट होने के चलते वह उसी में घुस गया। वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे ने बताया कि बाघ नहीं है। लकड़बग्घा है। इसका आक्रमण कुत्तों पर अधिक होता है। छोटे बच्चों को भी सुनसान जगह पाकर हमला कर सकता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को बताया गया है कि लकड़बग्घा देखा गया है। छोटे बच्चों, पालतू जानवर, मुर्गी, बतख, बकरी आदि की सावधानी पूर्वक सुरक्षा करें। उन्होंने बताया कि वह खुद डर रहा है इसलिए डरने की जरूरत नहीं है।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?