33 हजार केवी लाइन में ब्रेकडाउन से गांवों की बिजली रही गुल

By: Nooman Babar
Jul 07, 2023
156

सेवराई : (गाजीपुर) बकैनिया से गहमर रोड बारा पावर हाउस जाने वाली 33 हजार केवी लाइन पर सूखा पेड़ गिर जाने से बिजली लाइन की ब्रेकडाउन हो गई। सप्लाई बहाल कराने में विभाग को करीब दो घंटे का समय लगा। बिजली आपूर्ति बाधित होने से बारा पावर हाउस के दो फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद रही। बिजली कर्मचारियों ने कड़ी मशक्क़त के बाद फीडर का फाल्ट खोजा और बिजली सप्लाई बहाल कराई।

बारा पावर हाउस के इनकमिंग फीडर तक बिजली पहुंचाने वाली 33 केवी लाइन पर मड़कड़ा में शुक्रवार की शाम चार बजे सूखा पेड़ गिर गया। इससे लाइन ब्रेकडाउन हो गई। फाल्ट ठीक करने में बिजली कर्मचारियों को करीब दो घंटे लग गए और शाम छह बजे बिजली सप्लाई सुचारु हो सकी। इस दौरान बारा उपकेंद्र से जुड़े तीन गांवों की बिजली सप्लाई ठप रही।बता दें कि भदौरा पावर हाउस से बारा उपकेंद्र के इनकमिंग फीडर तक बिजली पहुंचाने वाली 33 केवी लाइन गहमर - बारा मार्ग से निकला है। मार्ग किनारे खड़े पेड़ आए दिन लाइन फाल्ट की वजह बनता है। बारिश और हवा के दौरान पेड़ों की डालियां टकराने से भी लाइन के तार अर्थिंग और शार्ट सर्किट से धराशायी हो जाते हैं।शुक्रवार की शाम करीब चार बजे अचानक बारा उपकेंद्र के इनकमिंग फीडर को करंट मिलना बंद हुआ तो वहां के अन्य सारे फीडर बंद हो गए। इससे बारा, रोइनी, कारोबीर, भटपुरवा, कुतुबपुर गांव की बिजली सप्लाई ठप हो गई। एसएसओ कैलाश यादव की सूचना पर उपकेंद्र के अवर अभियंता रामप्रवेश चौहान ने बिजली कर्मचारियों की टीमों से पेट्रोलिंग कराई तो मड़कड़ा में लाइन के तार पर सूखा पेड़ गिरा मिला।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?