पागल कुत्ते ने मासूम समेत बीस लोगों को काटकर जख्मी किया

By: Nooman Babar
Jul 05, 2023
193

सेवराई (गाजीपुर) : तहसील क्षेत्र के तीन गांवों में पागल कुत्ते ने मासूम सहित बीस लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। गांवों के लोगों में कुत्ते के आतंक को लेकर दहशत है। कुत्ते को पकड़ने के लिए लोगों ने डायल 112 पुलिस भी बुलाई लेकिन कुत्ता भाग गया।

गहमर गांव के पकड़ी तर बाजार में पागल कुत्ते ने लोगों पर हमला कर दिया। पागल कुत्ते ने एक के बाद एक करीब दस से अधिक लोगों को काट लिया। ग्रामीणों ने कुत्ते को लाठी - डंडे से भगाने की कोशिश की लेकिन वह हमलावर होता रहा। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस और ग्रामीणों ने कुत्ते को काबू करने के लिए उसका पीछा किया तो वह गहमर से ढड़ीयाहर बस्ती होते हुए हथोरी गांव में चला गया और वहां भी ग्रामीणों व बेज़ुबान जानवरों को काटकर जख्मी कर दिया। गहमर गांव निवासी आफरीन, रीता, तेतरी, अनीता, रामाशंकर, सरस्वती, सूर्य प्रसाद, राधेश्याम, सुरेश, अजीत सिंह व हथोरी गांव निवासी विद्यावती देवी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में कराया गया।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?