पूर्व सैनिकों ने ब्रिगेडियर उस्मान के शहीदी दिवस पर उस्मान और हमीद के शौर्य को किया नमन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 03, 2023
268


दिलदारनगर : (गाजीपुर) सोमवार को भूतपूर्व सैनिकों द्वारा नौसेना के शेर महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर उस्मान के शहीदी दिवस को मनाते हुये ब्रिगेडियर उस्मान और परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के शौर्य को नमन किया। नगर के 'एसकेबीएम' इंटर कॉलेज स्तिथ कुंवर यूनुस हाल में भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति, दिलदारनगर के अध्यक्ष सूबेदार अनुवारुद्दीन खां की अध्यक्षता में सुबह 10 से 12 दो घंटे भारतीय सशत्र सेना शहीदी दिवस मनाया गया। प्रोग्राम की शुरुआत शहीद ब्रिगेडियर उस्मान और वीर अब्दुल हमीद की श्रीधंजलि अर्पित और मौन रखकर शुरू की गई। प्रोग्राम की समाप्ति राष्ट्रगान से हुई। भूतपूर्व सैनिकों द्वारा अपनी जन समस्याओं को बारी-बारी से रखी गई। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राजीव नागयल, कमांडेंट 39, गोरखा ट्रेनिंग सेंटर, वाराणसी मौके पर उपस्थित रहे। मंच के संचालक आयोजकर्ता गोड़सरा गांव निवासी लेफ्टिनेंट शहाबुद्दीन खां रहे। इस मौके पर कर्नल एके सिंह, कर्नल नारायण सिंह, मुगलसराय 'एनसीसी' एडीएम ऑफीसर आरएन सिंह, सेवानिवृत्त 'डीएसपी' इम्तियाज अली, प्रधानाचार्य आसिफ खां, मास्टर इब्राहीम खां, पत्रकार शहाब खां, भूतपूर्व सैनिक एवं कॉलेज स्टाफ आदि सैकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?