भाजपा दलितों कमजोर तबको को मिले संवैधानिक अधिकारों को छीन कर फिर से मनुवादी व्यवस्था लाना चाहती है... शाहिद तौसीफ

By: Shakir Ansari
Jun 25, 2023
303

मुगलसराय :  (चंदौली) उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम के निर्देश पर 15 जून से 25 जून तक चलाये जा रहे संविधान पर चर्चा- दलित मुस्लिम संवाद कार्यक्रम के अंतिम दिन मुगलसराय से च तुर्भुज पुर वार्ड गोधना दुल्हीपुर के बगही में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद तौसीफ जिला चेयरमैन सैयद आले अब्बास व कार्यकारी शहर चेयरमैन दानिश परवेज के नेतृत्व में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष  शाहिद तौसीफ ने कहा कि भाजपा दलितों कमजोर तबको को मिले संवैधानिक अधिकारों को छीन कर फिर से मनुवादी व्यवस्था लाना चाहती है, कांग्रेस की सरकार में दलितों की जमीन को गैर दलितों द्वारा खरीदने से रोकने के लिए बने कानून को भाजपा ने इसलिए बदल दिया क्योंकि मनुवादी व्यवस्था में दलितों को जमीन रखने का अधिकार नहीं था, संगठन के जिला चेयरमैन सैयद आले अब्बास  ने कहा कि 2024 का चुनाव संविधान समर्थकों व संविधान विरोधियों के बीच होगा, राहुल गांधी व कांग्रेस के नेतृत्व में सभी संविधान समर्थक एकजुट है वही कार्यकारी शहर चेयरमैन दानिश परवेज ने कहा कि मोदी और भाजपा के नेतृत्व में बृजभूषण शरण सिंह, साक्षी महाराज, बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने वाले आरक्षण विरोधीयों दलितों को घोड़ी पर बैठने पर पीटने वाले एकजुट है कार्यक्रम में  दीनानाथ,दिनेश, संपत राम, मोहम्मद इलियास, असगर अली, जवाहिर राम, अब्दुल मुक्तादिर, सैफ अली, बदरुद्दीन, जोखू राम, कृष्णा रावत, उत्तम पासवान, पप्पू भाई, चंदन सोनकर, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद आरिफ आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?