होली और शब-ए-बारात को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग, बोले अधिकारी - आपसी सौहार्द से मनाएं त्यौहार

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 13, 2022
315


By : शाकिर अंसारी

मुग़लसराय : (चंदौली) आगामी 18 मार्च को होली और शब-ए-बारात को लेकर मुग़लसराय थाने में सीओ अनिल राय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। इस दौरान सीओ ने सभी से ये त्यौहार आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की है । बात दें कि इस बार होली शुक्रवार यानी जुमे के दिन पड़ रही है । इस दौरान सीओ अनिल राय नेसभी सभ्रांत लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष होली जुमे के दिन पड़ रही है ऐसे में रंग खेलने की अनुमति सिर्फ दोपहर 1 बजे तक ही रहेगी । 1 बजे के बाद रंग नही खेला जाएगा सड़कों पर। उन्होंने कहा कि कोई भी शरारती तत्व यदि ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी । उन्होंने कहा कि हम सभी को कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए त्यौहार को मनाना है । सीओ अनिल राय ने बताया कि होली, शब-ए-बारात को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं । कोरोना काल के बाद इस वर्ष होली खेलने पर किसी तरह की पाबंदी नही लगाई गई है । जुमे की नमाज़ को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को यह बात दिया गया है कि 1 बजे तक हर हाल में अपने क्षेत्र में सड़कों पर रंगोत्सव खत्म करवा लें।इस बैठक में उपस्थित, प्रधान हमीदुल्हा अन्सारी, समाजसेवक राहिब जाफ़री,प्रधान आदिल अन्सारी, प्रधान धन्नू,प्रधान धीरज, शिवम गुप्ता,आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?