सनबीम स्कूल मुगलसराय में आयोजित किया गया"अभिनंदन समारोह"

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 27, 2022
383


By : शाकिर अंसारी 

मुगलसराय : (चंदौली) के दुल्हीपुर में स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार को "अभिनंदन समारोह" का आयोजन किया गया जिसमें सत्र 2021-22 के दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार ( DIG, CRPF) के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को विद्यालय की निदेशिका श्रीमती श्वेता कानूडिया, विद्यालय के सेक्रेटरी श्री यदुराज कानूडिया और प्रधानाचार्य श्री सी. के. पालित जी के द्वारा 'पुष्प गुच्छ' और ' अंगवस्त्रम भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

पुरस्कार सम्मान समारोह में सर्वप्रथम बारहवीं की परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र पुरस्कृत हुए जिनमें जिले के प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जयति जायसवाल ( 98.2%) मानविकी संकाय से, तृषित भट्टाचार्य (97.6%) वाणिज्य संकाय से, सहजप्रीत कौर बग्गा (97.2%), राहुल यादव ( 97.2 % ), विभोर श्रीवास्तव ( 97.2 % ) विज्ञान संकाय से, आकाश यादव (94.8 % ) जीव विज्ञान संकाय से । इन छात्रों को शील्ड व समुचित धनराशि से पुरस्कृत किया गया। बारहवी की परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र भी पुरस्कृत हुए, जिनमें सिमरन वनवानी, जसमेहर कौर, गरिमा सिंह, आकांक्षा, यशस्वी उपाध्याय इत्यादि थे।

विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि जी ने मेधावी विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई की। और साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनकी मेहनत, लगन व संकल्प के आधार पर यह उपलब्धि मिली है जिसका प्रयोग वह एक नवीन समाज के निर्माण में करें।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अगले चरण में 10 वीं की परीक्षा में स्कूल के साथ समस्त सनबीम के ब्रांच में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले अभय कुमार पाठक ( 99% ) को शील्ड व यथोचित धनराशि से पुरस्कृत किया गया।दसवीं कक्षा में 90% से ऊपर अंक लाने वाले छात्र भी पुरस्कृत हुए जिनमें अदिति कुमारी, वैभव कुमार, हर्षवर्द्धन सिंह, स्वाति डोकानिया, जोया सलीम, उत्कर्ष आनंद पटेल, अभिषेक ओझा इत्यादि ।

विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए विद्यालय की निदेशिका ने कहा कि समय बहुत बहुमूल्य होता है, जिसका सदुपयोग करना ही हमारे जीवन को सफल एवं सार्थक बनाएगा। आज लोगों की उम्मीद देश के युवाओं से है, उन्होंने युवाओं को अहम संदेश देते हुए कहा कि आप हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करें, अपना हर पल हर क्षण अपने सपनों को समर्पित करें एवं अपने लक्ष्य पर केंद्रित करें।"

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को सम्मानित कर मै स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं । यह छात्र आने वाले समय में अपने जिले, प्रदेश और देश के विकास में अपना अहम योगदान निभाएंगे । साथ ही यह भी कहा कि मेहनत कर शिखर पर पहुंचने वाले लोगों के साथ परिवार, रिश्तेदारों एवं समाज का नाम जुड़ जाता है । साथ ही प्रधानाचार्य जी ने अभिनंदन समारोह में आये हुए अतिथियों और अभिभावकों के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए उनके आगमन को छात्रों के लिए प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्या श्रीमती स्मृति खन्ना, उपप्रधानाचार्य श्री रामप्रताप सिंह, एच.आर.डी हेड श्रीमती श्रुति अग्रवाल सहित शिक्षक गण और अभिभावक गण उपस्थित रहें ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?