चंदौली ने रुड़की को फाइनल में दी पटखनी

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 17, 2023
293

चंदौली : उत्तराखंड रुड़की के रेडियंट स्टार क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित इंटर स्टेट इंटर एकेडमी व्हाइट बॉल कलर ड्रेस क्रिकेट में आज खेले गए फाइनल मैच में चंदौली की पूर्वांचल स्पोर्ट्स टीम ने युवा खिलाड़ियों से सजी रेडिएंट स्टार एकेडमी रुड़की को आसानी से सात विकेट से हरा के खिताब जीत लिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडियंट स्टार रुड़की की टीम ने 25 ओवरों में चार विकेट पे 156 रन बनाए जिसमे आयुष ने नाबाद 66 रन बनाए आकाश ने तेज 11 रन बनाए जबकि  उदय ने 30 रन की पारी खेली पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली की तरफ से सद्दाम ने दो विकेट एस,हुसैन और अक्षत केसरवानी ने एक एक विकेट लिया जवाब में चंदौली टीम के दोनो ओपनर बल्लेबाज ने 105 रन सिर्फ 12 ओवर में ही जोड़ के मैच एक तरफा कर दिया आर्यन रघुवंशी ने नाबाद 73 रन सिर्फ 49 बॉल पे बनाए जिसमे 11 बाउंड्री और दो लम्बे सिक्स शामिल थे जबकि विक्रांत ने 42 बॉल पे 55 रन सात बाउंड्री और एक सिक्स की मदद से बनाए अश्विन ने नाबाद 12 रन बनाए कप्तान पवन त्रिपाठी ने तेज 10 रन सिर्फ 6 बॉल पे दो बाउंड्री की मदद से बनाए रुड़की की तरफ से आयुष ने एक विकेट उजैर दो विकेट लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आर्यन को दिया गया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार आयुष को दिया गया बेस्ट  फिल्डर का पुरस्कार अंकुर यादव को दिया गया बेस्ट अनुशासित प्लेयर का अवार्ड ऋषभ को दिया गया पुरस्कार अमजद उस्मानी सचिव उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट संघ और समाज सेवी सतीश पंवर ने बांटे टीम कोच शौज़ब हुसैन थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?