बाइक पर स्टंट कर बना रहे थे इंस्टाग्राम रील, दो बाइक आपस में टकराई, सात घायल

By: Nooman Babar
Jun 17, 2023
343

सेवराई : (गाजीपुर) क्षेत्र के गोड़सरा-कैथी सड़क पर नहर के पास स्टंट का वीडियो बनाने के दौरान दो बाइकों की जोरदार टक्कर में सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी भदौरा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

गोड़सरा गांव निवासी जीशान खां (16), मजहर खा (16), आदिल (17), एकराम खां (18), कामरान (17), अयान खां (15) एवं जमशेद (18) दो बाइक पर सवार होकर अमौरा में कर्मनाशा नदी में नहाने जा रहे थे। दोनों बाइक सवार युवक आपस में हाथ पकड़कर वीडियो बनाते हुए बाइक को काफी तेज रफ्तार से चलाते हुए स्टंट कर रहे थे।जैसे ही गोड़सरा कैथी मार्ग अमौरा नहर पुल के पास पहुंचे आपस में दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार सातों घायल हो गए। जिसमें पांच युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। जीशान व मजहर की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक बाइक पर चार व दूसरे पर तीन युवक बैठे थे। उसमें से एक बाइक के आगे मोबाइल स्टैंड लगा था और वो उसी में स्टंट करते हुए जा रहा था। इसी चक्कर में दोनों बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?