बकाया पैसा मांगने पर मनबढ़ ने पान विक्रेता को मारी गोली

By: Shakir Ansari
Jun 15, 2023
282

मुगलराय  : (चंदौली)  गोलियों की तड़तड़ाहट से नगर में फैली दहशत तीन राउंड हुई फायरिंग।  नगर के लोग हुए हैरान पान का बकाया पैसा मांगने पर पान विक्रेता को मारी गई गोली, जिससे पान विक्रेता जगदीश चौरसिया हुआ घायल। बात तु तु मैं मैं से लेकर मारपीट में तब्दील हो गई। नगर के लोगो का कहना है की  पान विक्रेता ने मिलकर पहले हमलावर गुड्डू पाठक को पीटा। मारपीट के बाद  झल्लाए गुड्डू पाठक गोधना निवासी मुगलसराय ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर फरार हो गया।

घटना देर रात्री की बताई जा रही है। पान का बकाया पैसा मांगने पर मनबढ़ ने पान विक्रेता को गोली मार कर भाग गया। एक के बाद एक तीन राउंड किया फायरिंग जिससे नगर में दहशत का माहौल बन गया। गोली पान विक्रेता के पेट में लगी है ऐसा बताया जा रहा है। जिसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहा के डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए किया रेफर। घायल पान विक्रेता जगदीश चौरसिया उम्र लगभग 45 वर्ष है। जिसकी दुकान रेलवे स्टेशन के ठीक सामने है पुरानी पोस्ट ऑफिस के नीचे है। राम जी पान की दुकान जनपद में काफी चर्चित मानी जाती है। लॉकडाउन के समय का फुटकर पान का बकाया पैसा मांगना पड़ा भारी।सोचने वाली बात है कि ₹6 का पान बेचने वाले दुकानदार पैसा न मांगे भी तो क्या करे।

मामला बकाया लगभग पांच हजार रुपए से जुड़ा है नगर के लोगो के अनुसार हमलावर गुड्डू पाठक पुत्र बरसाती पाठक निवासी गोधना गांव मुगलसराय बताया जा रहा है।मौके पर पहुंचे एसपी अंकुर अग्रवाल  क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह, समेत दर्जनों पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए। चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। गोली चलाने वाले को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल घायल जगदीश चौरसिया की ईलाज चल रही है। मौके पर फोर्स लगा दी गई है। 


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?