राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चंदौली का दबदबा दो खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता के लिये चयनित

By: Shakir Ansari
May 30, 2023
327

चंदौली  : 26 से 28 मई को कानपुर के गौरव मोमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वाडो प्रतियोगिता में 14 सदस्यीय चंदौली टीम ने उत्तर प्रदेश ताइक्वॉण्डो के बैनर तले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें 5  खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सब जूनियर बालक निशांत कुमार   U - 41 किग्रा में गोल्ड  कैडेट वर्ग में प्रियांशु चौधरी U - 41 किग्रा में ब्रोंज जूनियर में रामानंद U- 78 किग्रा में गोल्ड सीनियर में अखिलेश कुमार ने U - 74 किग्रा में ब्रोंज , आर्यन जायसवाल ने U- 87 किग्रा में ब्रोंज मेडल हासिल किया वही टीम के कोच दिलीप कुमार गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिए और गोल्ड मैडल हासिल किए सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये चयनित है और वो आगामी प्रतियोगता में अपने राज्य को प्रतिनिधित्व करेंगे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?