पंकज के शानदार शतकीय पारी से पूर्वांचल स्पोर्ट्स कि शानदार जीत

By: Shakir Ansari
May 23, 2023
87

चंदौली : जिला क्रिकेट संघ चंदौली द्वारा आयोजित पाकीज़ा गोल्ड कप में आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर के मैदान पे खेले गए मैच में पूर्वांचल स्पोर्ट्स ने टारगेट अकादमी को आसानी से 82 रन से हरा दिया टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वांचल स्पोर्ट्स की टीम ने 25 ओवरों में 1 विकेट पर 213 रन बनाए जिसमे पंकज ने 76 बॉल मे 106 रन बनाए जिसमे 14 बाउंड्री व 3 छक्के शामिल थे। रौनीत ने तेज 62 रन में 6 बाउंड्री और 3 छक्के लगाए। व प्रिया ने 30 रन बनाए जिसमे 6 बॉउंड्री शामिल थी।  टारगेट अकादमी की तरफ से अक्षत को  एक विकेट  मिला। जवाब में खेलने उतरी टारगेट अकादमी की टीम 24 ओवर में सिर्फ 130 रन पे ऑल आउट हो गए टीम की तरफ से शिवम् ने सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार 36 बॉल पे 51 रन बनाए जिसमे नौ बाउंड्री शामिल था।  विक्की और सौरभ ने क्रमश 14 और 09 रन बनाए  पूर्वांचल स्पोर्ट्स की तरफ से निकेतन ,प्रिया ,ने दो दो विकेट लिए पंकज और रावत ने एक एक विकेट लिया प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पंकज जायसवाल को पूर्व क्रिकेटर दीपक यादव ने दिया  ,अंपायर प्रणय शर्मा और मल्लू खान थे स्कोरर समर्थ थे मैच रेफरी शौज़ब हुसैन थे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?