पूर्वांचल क्लब वाराणसी ने ओपनिंग मैच में मासूम टारगेट जूनियर को हराया

By: Surendra
May 12, 2023
152

चंदौली  : जिला क्रिकेट संघ चंदौली द्वारा आयोजित पाकीज़ा गोल्ड कप क्रिकेट में आज ओपनिंग मैच में बनारस की पूर्वांचल क्लब ने चंदौली की मासूम टारगेट जूनियर टीम को आसानी से 65 रन से हरा के दूसरे चक्र में प्रवेश किया आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर के खेल मैदान पे टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पूर्वांचल क्लब ने 20 ओवरों में दो विकेट पे 195 रन का मजबूत स्कोर खड़ा जिसमे अम्बूज यादव ने शानदार नाबाद 97 रन बनाए जिसमे 12 बाउंड्री शामिल थी दीप्तेश ने भी शानदार 67 रन बनाए जिसमे 8 बाउंड्री लगाए सौरभ यादव ने नाबाद 18 रन की पारी खेली मासूम टारगेट की तरफ से तन्मय ने एक विकेट लिया जवाब में मासूम टारगेट की टीम पूरे ओवर खेल के सिर्फ सिक्स विकेट पे 130 रन ही बनाए जिसमे अमन ने नाबाद शिल्पी की भूमिका 60 रन की विस्फोटक पारी खेली जो सिर्फ 38 बॉल पे खेली गए जिसमे शानदार दस चौके शामिल थे  अभय ,यादव और वैभव गुप्त ने क्रमश 15/15 रन बनाए जबकि  आदित्य ने 16 रन की पारी खेली  पूर्वांचल की तरफ से लोकेश और अमन ने दो दो विकेट लिए जबकि अंबुज यादव और विपुल ने एक एक विकेट लिया इसके पहले आज के चीफ गेस्ट अजय मिश्र पूर्व क्रिकेटर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच शुरू करवाया सम्मानित अतिथि गोपाल वर्मा थे स्वागत मल्लू खान ने किया थैंक्स आयोजक शौजब हुसैन ने दिया प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय मिश्र ने अंबुज यादव को दिया अंपायर प्रणय शर्मा और दीपक वर्मा थे मैच रेफरी इनामुद्दीन थे स्कोरर सुमित थे।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?