सुल्तान खान जी संस्था के कोषाध्यक्ष बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.बच्चे मानते है अपना हीरो

By: Shakir Ansari
May 04, 2023
107

चंदौली : इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन संस्था जो बेटियों महिलाओं के लिए लगातार 7 वर्षों से कार्य करती आ रही है बेटियों की सुरक्षा  ,आत्म रक्षा, शिक्षा पर,  वही बेटियों बच्चों के प्रिय कोच सुल्तान खान जी है जिन्हें पिता की तरह सभी बच्चे प्यार करते है इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन संस्था सभी बच्चों का जन्मदिन मनाती है धूमधाम से केक काटकर जहां सारे बच्चे काफी खुश होते है. बच्चों के बीच काम करना स्लम एरिया  में बहुत मुश्किल होता है, बच्चों को सिखाने बताने उनका इंट्रेस्ट बढ़ाने के लिए बच्चा बनना होता है उनके बीच जगह बनानी पड़ती है उन्हें रहन सहन तौर तरीका संस्कार सभी कुछ सिखाया जाता है जहां बच्चे शिक्षा सुरक्षा के साथ साथ सहरी तौर तरीके भाषा सभी कुछ सीखते है बड़ों का आदर करना छोटों को सम्मान देना, जो आज टाइम में खत्म होता जा रहा है संस्था की डायरेक्टर शबां खान जी इसपर विशेष ध्यान दे रही है, और अपना हीरो जैसा रोल बच्चों के बीच बखूबी निभा रहे सुल्तान खान जो बच्चों को बेहतरीन खिलाड़ी. फाइटर बना रहे है बच्चों के कोच भी है जो ताइक्वांडो की ट्रेनिंग बेटियों को देते है इंटरनेशनल 3rd डन ब्लैक बेल्ट भी है कोरियन भाषा लिखना पढ़ना बोलना बच्चों को सिखाते है जिससे बच्चे प्रोफेशनली तैयार होते हैं l बता दूँ अभी 10 की क्लास की परीक्षा up बोर्ड कमजोर से कमजोर बेटियों को निशुल्क टीचिंग करा कर पास कराया ।10 क्लास में एडमिशन भी उन्होंने ही कराया था एक हीरो मानिंद है बच्चों के लिए सुल्तान खान ।



Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?