दादा शाह जहांगीर खां रहमतुल्लाह अलैह का 82वां सालाना उर्स शुक्रवार को अकीदत से मनाया गया

By: Izhar
Apr 29, 2023
171


उसिया : (गाजीपुर) सेवराई तहसील क्षेत्र के ग्राम उसिया के दादा शाह जहांगीर खां रहमतुल्लाह अलैह का 82वां  सालाना उर्स शुक्रवार को अकीदत से मनाया गया। इस दौरान दूरदराज से आए जायरीन से आस्ताना गुलजार रहा। इस दौरान मुस्लिम समाज के साथ ही हिन्दू समाज के लोगों ने भी मजार पर चादर पोशी  कर माथा टेका। दादा शाह जहांगीर खां रहमतुल्लाह अलैह लोगों ने हाजिरी लगाई और फातिहा पढ़ कर मन्नतें मांगी। आपको बताते चलें कि दादा शाह जहांगीर खां रहमतुल्लाह अलैह का उर्स पाक हर साल 28 मार्च को मनाया जाता है। लेकिन इस साल 23 मार्च से रमजान शुरू होने की की वजह से इस बार नहीं मनाया जा सका। आज सुबह बाद नमाज फ़र्ज़ कुरानख्वानी में खासी संख्या में जायरीन ने शिरकत की ।उसके बाद उसिया गांव, खजुरी गांव में दादा शाह जहांगीर खां रहमतुल्लाह अलैह का चादर की गश्ती करायीं गई । मगरीब नमाज के बाद दरगाह शरीफ पर  चादर व गुलपोशी की गयी। लोगों ने देश की तरक्की व शान्ति के लिए दुआं मांगी।देर रात तक फातिहा -नियाज कराने के लिए लोगों का भीड़ लगी रही। पूरा कार्यक्रम मोहम्मद खालिद खान और उसिया दरगाह कमेटी की देखरेख में आयोजित कि जा रही थी। दरगाह शरीफ के मतवल्ली मो खालिद खान ने बताया कि दादा शाह जहांगीर खां रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स हर साल 28 मार्च को मनाया जाता है। लेकिन इस साल रमजान माह की वजह से 28 अप्रैल को मनाया जा रहा है। ये  लगभग 82वां उर्स मनाया जा रहा है।ये हमारे पुरखों के वक्त से मनाया जा ता रहा है। कार्यक्रम की सदारत मौलाना रियाज हुसैन शम्सी व कमेटी ने किया। इस मौके पर इंतेजामिया की जानिब से लंगर- ए- आम का भी इंतजाम किया जाता है। पूरे दिन क्षेत्र में मेला लगा रहा। जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने जमकर खरीदारी की। इस आस्ताने से तमाम धर्मों के लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?