सर सैय्यद पब्लिक स्कूल काजी सराय को अस्थाई हज हाउस बनाने की मांग– उ0 प्र0 हज सेवा समिति

By: Shakir Ansari
Apr 28, 2023
99

चंदौली : हज यात्रा 2023 की तैयारी जोरों पर चल रही है इस वर्ष वाराणसी इंबार्केशन से लगभग 2600 हज यात्रियों लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी से परवाज़ करेगें। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वाराणसी इंबार्केशन का अस्थाई हज हाउस का निर्माण/चयन किया जाना है इससे पहले सांस्कृतिक संकूल मकबूल आलम रोड स्थित को बनाया जा रहा था जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

इस वर्ष उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति ने सर सैय्यद पब्लिक स्कूल काजी सराय को अस्थाई हज हाउस बनाने की मांग सचिव/कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिती से किया है जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था से मुक्त हो जाएगा साथ साथ पूर्वांचल के सभी जिलों हज यात्री को आने में आसानी हो जायेगी और मात्र 10 मिनट की दूरी पर एअरपोर्ट है सभी सहूलियत को देखते हुए सर सैय्यद पब्लिक स्कूल काजी सराय को अस्थाई हज हाउस के तौर पर चयन किया जाय इस मौक़े पर समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद ने कहा कि अगर सर सैय्यद पब्लिक स्कूल को वाराणसी का अस्थाई हज हाऊस के साथ स्थाई हज हाऊस बन जाता तो बेहतर होता हर वर्ष के अतिरिक्त खर्च से बचा जा सकता है वही इस मौक़े पर हाजी मोहम्मद मुस्ताक, हाजी साजिद, हाजी अनीस, हाजी अब्दुल रहमान, हाजी सेराज फारूखी, हाजी जफीरुद्दीन, हाजी निजामुल हक़, शुहैल अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।ये जानकारी हाजी मोहम्मद इमरान (महासचिव उ0 प्र0 हज सेवा समिति एवं मास्टर ट्रेनर वाराणसी उ0 प्र0 राज्य हज समिति लखनऊ  ) ने दिया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?