नोटों का बड़ल देख भौंचक्के रह गए रेलवे सुरक्षाकर्मी , 36 लाख कैश के साथ युवक गिरफ्तार

By: Shakir Ansari
Apr 25, 2023
84

वाराणसी से कोलकाता लेकर जा रहा था रुपयों का बंडल

चंदौली :  डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस के संयुक्त चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाकर्मियों ने 36 लाख के नोटों के बंडल के साथ युवक को हिरासत में लिया है। बता दें कि पूछताछ में आरोपी द्वारा कोई अधिकार पत्र नहीं दिखाने की एवज में सुरक्षाकर्मियों ने मामले की सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दे दी है। आयकर विभाग की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है। 

विदित हो कि नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर रेलवे महकमा अलर्ट मोड़ पर है। रूटीन चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवक से डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 की स्लोपिंग नुमा सीढ़ी के पास चेकिंग के दौरान बैग से 36 लाख रुपए कैश बरामद हुए। सुरक्षाकर्मियों की पूछताछ में पकड़े गए युवक मनीष वर्मा द्वारा कोई अधिकार पत्र नहीं दिखाया गया तो कस्टडी में लेकर आगे की कार्रवाई जारी है।

मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ जवानों के चेकिंग क्रम में प्लेटफार्म संख्या 1/2 के स्लोपिंग नुमा सीढ़ी के समीप संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवक मनीष वर्मा निवासी पहडिया, लालपुर वाराणसी के बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से 36 लाख कैश रुपए बरामद हुए। युवक द्वारा पूछताछ में कोई अधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। उसने बताया कि वाराणसी में उसे किसी ने यह बैग दिया था, जिसे कोलकाता पहुंचना था। आयकर विभाग वाराणसी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है, युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है।कैश बरामद करने वाली टीम में जीआरपी सुरेश कुमार, आरपीएफ संजीव कुमार, संदीप कुमार,अमरजीत दास,अफजल अब्बास जैदी, गौरव राय, अरविंद यादव समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल रहे।




Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?