डीडीयू जंक्शन पर रेल यात्रियों को आरपीएफ़ एवम मानवाधिकार समस्या समाधान सहायता संघ,सासाराम द्वारा किया गया जागरूक

By: Shakir Ansari
Apr 23, 2023
80


चंदौली : डीडीयू रेलवे वरिय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के दिशा निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के अधिकारीगण साथ मेरी सहेली टीम जिसमे महिला अधिकारी मानवाधिकार समस्या एवम समाधान सहायता संघ, सासाराम द्वारा डीडीयू जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें रेल यात्री को अनजान यात्री/व्यक्ति से खाने पीने का सामान न ग्रहण करने, अपने सामानों की रक्षा करने ,चलती गाड़ी में न चढ़ने उतरने , पायदान पर यात्रा न करने, चलती गाड़ियों में पत्थर न मारने, बिना टिकट यात्रा न करने एवं  रेलवे परिसर/चलती गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर रेलवे टोल फ्री नंबर 139 पर सूचना देने  हेतु जागरूक किया गया। अभियान के दौरान महिला अवर निरीक्षक सरिता गुर्जर, अवर निरीक्षक  मुकेश कुमार,सहायक अवर निरीक्षक एस बी सिंह, महिला आरक्षी मोनिका पदम एवम महिला आरक्षी स्नेहलता तथा मानवाधिकार समस्या एवम समाधान सहायता संघ,सासाराम के डायरेक्टर संजय कुमार गुप्ता एवम अध्यक्ष चंदन कुमार मौजूद रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?