ईद की नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ की गई

By: Shakir Ansari
Apr 22, 2023
108

चंदौली : जिले विभिन्न ईदगाहों में ईद की नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ की गई, व एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई।

ईद मुबारक, ईद मुबारक,ईद की नमाज के बाद मुबारक बाद देने के लिए एक दूसरे से गले मिले पुलिस कर्मी स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दुल्हीपूर के ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा की गई। नमाज समाप्त होने के बाद अमन चैन की दुआ की गई। मुस्लिम समुदाय के लोगो ने एक दूसरे से गले मिले, ईदगाह में छोटे छोटे बच्चे भी नमाज अदा किए, बूढ़े बुजुर्ग भी ईद की नमाज पढ़ने के लिए गए, ईद की नमाज़ ईदगाह  में इमाम हाफिज नूरुद्दीन ने पढ़ाया ।नमाज के दौरान सुरक्षा के दृष्टि पुलिस फोर्स भीं लगी रही हैं। मुगलसराय थाने की पुलिस फोर्स व दूलहीपुर चौकी प्रभारी द्वारा नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलते नजर आए, क्राइम इंस्पेक्टर महमूद आलम, दुलहीपुर चौकी प्रभारी नसीबुद्दीन, एस आई आफताब आलम, अन्य पुलिस कर्मियों ने नमाज खत्म होने के बाद गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।इस मौके पर नाटे कुरैशी, डॉक्टर अमीर अहमद, गामा शेख, गुलाम रसूल,नूरुद्दीन कुरैशी, समद, हदीश खान, सरवर अंसारी,अनवर अंसारी,मुहम्मद्दीन कुरैशी,


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?