मिट्टी की दीवार गिरने से खेल रहे 4 बच्चे के अंदर दबने से दो बच्चों की मौत तथा दो बच्चे गंभीर रूप से घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 13, 2023
182


दिलदारनगर : (गाजीपुर)दिलदारनगर थाना क्षेत्र के सरैंला गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से बगल में खेल रहे 4 बच्चे  के अंदर दबने से घटनास्थल पर दो बच्चों की मौत तथा दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने  खड़ी जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर शव रखकर परिजन कार्रवाई की मांग कर रहें है। 

दिलदारनगर थाना क्षेत्र के सरैंला गांव में अमजद खान अपने मकान के बुधवार शाम को सटे चहारदीवारी के अंदर जेसीबी द्वारा मिट्टी भरवा रहे थे और कार्य चल रहा था। और मिट्टी का दबाव चहारदीवारी पर पड़ने से दीवाल अचानक भरभराकर गिर गई।चहारदीवारी के बाहर गांव के बच्चे खेल रहे थे और दीवाल  के गिरने से  मलबे में दब गए।इसके बाद जेसीबी चालक जेसीबी छोड़कर फरार हो गया यह देख लोगो  ने दीवाल के गिरे मलबे  अंदर दबे बच्चों को निकालने के लिए गांव के लोग दौड़ पड़े दीवाल में दबे 4 बच्चों को बाहर निकाला गया जिसमें अमर उर्फ लालू 7 वर्ष पुत्र झिल्लु बिंद ,प्रदीप 8 वर्ष पुत्र रणजीत बिंद निवासी सरैंला की मौके पर मौत हो गई थी।  तथा पंकज 6 वर्ष,पवन 10 वर्ष पुत्रगण रामशीष बिंद निवासी सरैंला  को निकाला गया जो गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में उन्हें दिलदारनगर स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर गुस्साए लोग जेसीबी को इट पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया ।इसी बीच इसकी जानकारी पुलिस को होते हैं भारी फोर्स के साथ  सरैंला गांव पहुंचे और गुस्साए लोगों को शांत कराने में जुटी रही । मृतक बच्चों का शव लेने में जुटे पुलिस  घंटो  परेशान रही।लेकिन परिजन शव देने से इनकार करते हुए मुआवजे की मांग पर अड़े हुए है।घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद, नायब तहसीलदार विपीन चौरसिया ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बलवंत तथा क्षेत्राधिकारी जमानियां विधि भूषण मौर्या सहित कई थानों की भारी पुलिस फोर्स  मौके पर पहुंच गये है, घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस बाबत क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्या ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?