To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
दिलदारनगर : (गाजीपुर) पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जमानिया के पर्यवेक्षण में दिनांक 09.04.2023 को प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह मय हमराह थाना क्षेत्र दिलदारनगर मे घटित घटना का अनावरण व मु0अ0सं0 64/23 धारा 302,34 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम मे मुखबीर की सूचना परसुबह करीब 05.30 बजे सनबीम डाल्मिस स्कूल के गेट के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
संम्पत्ति बटवारे में हिस्से को लेकर विवाद में हुई हत्या का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया।पुलिस ने घटना में नामजद अभियुक्त नौशाद खाँ पुत्र ऐनुद्दीन खाँ, इरफान खाँ पुत्र ऐनुद्दीन खाँ, ऐनुद्दीन खाँ पुत्र मैनुद्दीन खाँ तथा मेहरून नीशा पत्नी नौशाद खाँ निवासीगण दिलदारनगर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को सुबह करीब 05.30 बजे सनबीम डाल्मिस स्कूल के गेट के समीप से गिरफ्तार कर लिया।बताया गया कि अभियुक्तगणों व मृतक अमजद खाँ के बीच सम्पत्ति बटवारे को लेकर आपसी विवाद था। शनिवार 08 अप्रैल 23 को सुबह करीब तीन बजे जब मृतक के घर के सभी लोग सेहरी करने के लिए आंगन में एकत्र थे। अमजद द्वारा पुनः परिजनों से हक हिस्सा माँगा, जिस पर इरफान घर में रखा चाकु लाया। उसके सहयोगी भाई नौशाद, पिता ऐनुद्दीन व नौशाद की पत्नी माहेनूर निशा ने मिलकर योजना बनाकर मृतक अमजद के दाहिने तरफ गला रेतकर हत्या कर दिया। घटना के बाद से सभी फरार हो गये। अभियुक्त इरफान द्वारा जिस चाकू से गला रेतकर हत्या की गयी थी, उसे भी बरामद कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में
निरीक्षक अशेषनाथ सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक रमाकान्त यादव, उपनिरीक्षक सचिन सिंह, आरक्षी रत्नेश कुमार, शिवम सिंह, शत्रुन्जय यादव व महिला आरक्षी उषा देवी थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers