संपत्ति के लालच में युवक की हत्या

By: Izhar
Apr 08, 2023
217


दिलदारनगर : (गाजीपुर) स्थानीय तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर बाजार में एक युवक का धारदार हथियार से गला रेता हुआ शव पुलिस को  मिला है ।

सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त दिलदारनगर गांव निवासी अमजद खान पुत्र हाजी ऐनुद्दीन के रूप में की है ,परिजनों का कहना है कि वह यूं ही दिन भर घूमता फिरता था , इसने आत्महत्या कर ली है , लेकिन मायके गई मृतक अमजद खान की पत्नी शहनाज़ अख़्तर ने आकर पुलिस को दूसरी कहानी बताई है , मृतक की पत्नी का आरोप है कि संपत्ति के लालच में उसके पति के भाइयों नौशाद खान , इरफान खान , ऐनुद्दीन खान और बड़ी भाभी नौशाद खान की पत्नी मेहरूनिशा ने मिलकर उसके पति का हत्या किया है ।

मृतक की पत्नी ने कहा कि ये लोग पहले भी हम लोगो को प्रताड़ित करते रहते थे , पुलिस ने प्रारंभिक जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पत्नी की तहरीर पर मृतक के तीन भाइयों और उसकी एक भाभी कुल 4 लोगों के नाम से नामजद मुकदमा पंजीकृत कर चारों को अपनी हिरासत में ले लिया है और जांच कार्रवाई प्रारंभ कर दी है । मृतक की दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं।इस मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी घटना की पुष्टि की और उन्होंने बताया कि आत्महत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची थी , जहां पर धारदार हथियार से गला रेता हुआ शव पुलिस को मिला है, साक्ष्य और सबूतों के आधार पर जांच पुलिस द्वारा प्रचलित है जो भी तथ्यात्मक सबूत मिलेंगे , उसके आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?