तरावीह में क़ुरआन हुआ मुकम्मल,देश में अमन व शान्ति के लिए मांगी गई दुआ

By: Mohd Haroon
Apr 05, 2023
221

जौनपुर : रमज़ान का बरकत वाला महीना आते ही मुसलमान एक महीना दिन का रोज़ा रखते हैं और रात में विशेष नमाज़ तरावीह पढ़ते हैं इसी क्रम में नगर के डढियाना टोला मल्हनी पड़ाव पर स्थित मस्जिद अक्शा में  बारहवें रोज़ा पर तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल हुआ इस मौके पर मस्जिद में एक महफ़िल का आयोजन किया गया जिसमें  मौलाना तौकी़र अहमद का़समी साहब ने रमज़ान के महीने की फ़ज़ीलत और क़ुरआन की अहमियत अल्लाह और उसके रसूल पर प्रकाश डाला और देश में अमन व शांति के लिये दुआ कराई।

उन्होंने कहा कि तरावीह अभी ख़त्म नहीं हुई है। तरावीह में क़ुरआन सुनना अलग सुन्नत है और पूरे महीने तरावीह सुनना अलग सुन्नत है। उन्होंने कहा कि हर मुसलमान को रोज़ा रखना चाहिए और अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। अंत में उपस्थित लोगों ने इमाम को गुलपोशी करके तोहफ़ा पेश किया और नमाज़ियों में शिरिनी वितरित की गई इस अवसर पर सलीमुल्ला चुन्ना,नदीम गुड्डू,नदीम पिन्टू, दानिश इकबाल,चादं,सोनू,वाहिद,अब्दुलरब,तौकीर दिल्लू, जफरूल्ला लडड्न, नफीस खान, वसीम कुरैशी, दाऊद गोलू, इरशाद, वारिस, अल्ताफ, आसिफ, ज़की, गोलू ,सैबी, आमिर, यासीन, तौसीफ आदि लोग मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?