विधायक प्रशांत ठाकुर ने विधानसभा में पनवेल बस अड्डे का मुद्दा उठाया

By: Surendra
Mar 26, 2023
249

पनवेल :  पनवेल बस डिपो मामले में विधायक प्रशांत ठाकुर ने विरोध जताने से लेकर सरकारी कोर्ट तक लगातार पैरवी की है.  विधायक प्रशांत ठाकुर व यात्रियों की अपेक्षा है कि पनवेल बस डिपो का काम जल्द से जल्द पूरा हो, नामदार दादाजी भुसे ने हॉल में उस दृष्टि से तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

राज्य परिवहन निगम के पनवेल स्थित बस डिपो के जीर्णोद्धार कार्य को काफी समय हो गया है, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया है।  इस अति महत्वपूर्ण बस डिपो में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में बस चालकों, यात्रियों एवं नागरिकों को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।  उक्त बस डिपो के जीर्णोद्धार कार्य के संबंध में सरकार द्वारा बार-बार अनुवर्तन के बावजूद संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण बस डिपो के जीर्णोद्धार कार्य में विलंब हो रहा है.  अतः विधायक प्रशांत ठाकुर ने ध्यानाकर्षण सुझाव के माध्यम से मांग उठायी कि बसों में अनेक असुविधाओं के कारण नागरिकों एवं यात्रियों में व्याप्त रोष एवं असंतोष की भावना को देखते हुए सरकार इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करे एवं उपाय करे. डिपो।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?