नवी मुंबई पुलिस ने राशनिंग का बड़े पैमाने में किया काला बाजार का पर्दाफाश

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 03, 2020
685

  

नवी मुंबई : पनवेल शहर पुलिस थाने की हद में गोवा रोड स्थिति टेक केअर लॉजिस्टिक गोडाउन में  पल्सपा फटा पर पड़े पैमाने पर चावल का  राशनिग  गोडाउन का पर्दाफाश किया है  इस गोडाउन में  ११० टन चावल का पुलिस ने कब्जे में लेकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसका नाम भीमाशंकर रंगनाथ सांडे, इक़बाल काझी, लक्षमण चंद्र पटेल ,है । पुलिस के मुताबिल यह चावल नवी मुंबई के सरकारी दुकान से आवेध प्रकर से खरीदी कर के इस गोडाउन मे लाया गया था । इस चावल को  एशियन नाम से ब्रांड बनाकर बाज़ार मे बेचा जाता था । जिसको पनवेल शहर पुलिस के अधिकारियों ने छापा मर कर जब्त किया है । 


आप को बता दे की कोविंद-१९  के दरम्यान में  सरकार की तरफ से गरीबों के लिए दिदिये जाने वाले मुफ्त में दिये जाने वाले चावल को राशनिग माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर काला बाज़ारी किया जा रहा है इस कारोबार को रोकना है तो सरकार फिर से आनलाइन अंगूठा फिर से चालू करना चाहिए जिसके कारण सरकारी चावल व गेहु पर काला बाजारी पर लगाम लग जायेगा । इस गोडाउन में  ११० टन चावल का पुलिस ने कब्जे में लेकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसकी जाँच पनवेल पुलिस अधिकारी कर रहे है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?