पुणे मुम्बई पर बड़ा हादसा 5 मौत एक घायल

By: rajaram
Apr 30, 2018
985

पुणे मुम्बई एक्सप्रेस देवत गांव के पुणे से मुम्बई आ रही ऐशेर टेम्पो क्र एम एच 48 ऐ एफ 9545 ने 6 लोगो रौदते हुए ओमिनो को टक्कर मार कर कुचल कर ड्राइवर जगह से फरहर हो गया । टक्कर मारने के कारण 3 लोगो की जगह पर मृत्यु हो गई औए दो जान कलम्बोली के एम जी एम दवाखाने में ईलाज के दौरान एक के बाद दोनों लोगो की मृत्य होगी और एक का इलाज दवाखाना में चल रहा है मृतक वाले का नाम (1) दिनेश जैस्वाल उम्र30 (2)रसीद नफीस खान उम्र 24(3)जुम्मन सोरात अली शेख उम्र 45 (4)संतोष प्रजापति उम्र 35 (5) अयोधया यादव उम्र 36 की मृत्यु हो गई है सभी लोग मुम्बई से पुणे में शादी में सामिल होने के लिएओमनी कर में जा रहे थे लेकिन कर बीच मे कर खराब होने कारण सुखापुर टोल से वापस मुम्बई आने के लिए आरहे थे तभी अचानक कार बन्द होने के कारण रोड के किनारे लेकर सभी लोगो ने कार को धक्का दे कर कर को चालू करने की कोशिश कर रहे थे । अभी पीछे से आ रही टेंपो ने रोड के किनारे चल रहे 6 लोगो को कुचल दिया जिसकी जाँच खांडेस्वर पुलिसने भ।द,वी .व मोटर वाहन अधिनियम के तहत 304A 279,337,338,427,104 मामला दर्ज करके फरहार आरोपी की तलाश कर रही है।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?