बिहार ने 5-4 से भतौरा को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।

By: Nooman Babar
Mar 21, 2023
180

सेवराई : (गाजीपुर) बिहार सीमा एवं कर्मनाशा नदी के तट पर स्थित भतौरा गांव के फुटबाल ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को भतौरा स्पोर्टिंग क्लब व करारी बिहार स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में करारी स्पोर्टिंग क्लब एक गोल से विजयी रहा।

फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया। हाफ टाइम तक भतौरा स्पोर्टिंग क्लब 2-1 से आगे रही। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने का प्रयास करते रहे। खेल के अंतिम दौर में करारी बिहार के खिलाड़ी ने एक गोल कर टीम को बराबरी पर कर दिया। अंत तक दोनों टीम के खिलाड़ी एक - दूसरे के गोल पोस्ट में गोल करने के लिए जूझते रहे, लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली। अंत तक खेल बराबरी पर रहा। पेनाल्टी शूट में करारी बिहार की टीम ने 5-4 से भतौरा को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।

मुख्य अतिथि जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह पुत्र रितेश सिंह व प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से शरीर का विकास होता है। उन्होंने कहा कि जीत और हार जिंदगी का अहम हिस्सा है। आज जीतने वाला कल हार और हारने वाला जीत भी सकता है। विजेता खिलाड़ियों को और कड़ी मेहनत कर आगे की मंजिल प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए।उन्होंने हार का सामना करने वाले खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें ज्यादा अभ्यास कर इस हार को जीत में बदलने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान गिरीश राय, विक्की सिंह, अनिल यादव, राजू यादव, धर्मेंद्र पांडेय, विकास सिंह, अलोक यादव, जवाहर राम, मनीष सिंह गांधी आदि मौजूद रहे।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?