To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई : (गाजीपुर) साधन सहकारी समिति भतौरा - बारा के चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। सदस्यों का आरोप है कि समिति के सचिव द्वारा सदस्यों और ग्रामीणों को सार्वजनिक सूचना दिए बिना ही सहकारी समिति के संचालन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संचालन समिति के सदस्यों के नामांकन प्रक्रिया पूरी कर चुनाव करा दिया गया।
साधन सहकारी समिति के सदस्यों और ग्रामीणों को चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद जानकारी हुई। इस बारे में वर्तमान अध्यक्ष को भी सूचना नहीं दी गई। चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में जमकर फर्जीवाड़ा किया गया तथा एक ही जाति के सदस्यों के नामांकन लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर चुनाव करा दिया गया। इसको लेकर सदस्यों और ग्रामीणों में आक्रोश है। सदस्यों ने सहकारी समिति के सचिव राजेश राय पर आरोप लगाया कि चुनाव में धांधली कर अपने फायदे के लिए रविवार को चुनाव कराकर निर्विरोध अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बना दिया गया, ताकि वह अपने अपने मंसूबे में सफल हो जाएं। सदस्यों ने कहा कि यह हमें मंजूर नहीं है।
सोमवार की देर शाम को ग्राम प्रधान बारा आजाद खान, भदौरा चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अफजाल आलम के साथ समिति के सदस्य और ग्रामीण साधन सहकारी समिति पर पहुंच चेतावनी दी कि अगर चुनाव को निरस्त नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर समिति के सदस्य मतलूब खान, सरफराज खान, मुहम्मद शेर खान, अलीनवाज खान, जफरुल्लाह खान, माहताब खान सहित दर्जनों सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers