पांच तत्काल टिकट के साथ टिकट दलाल गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 18, 2023
175

दिलदारनगर : (गाजीपुर) दानापुर रेलवे मंडल के भदौरा रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर आरपीएफ की टीम ने एक टिकट दलाल को पांच तत्काल टिकट के साथ गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही से टिकट दलालों में हड़कंप मच गया है।

होली के बीतने के बाद भीड़ होने के चलते टिकट दलाल सभी स्टेशनों पर सक्रिय हैं इसी को देखते हुए शुक्रवार को दिलदारनगर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक बाल गंगाधर के नेतृत्व में आरपीएफ टिम ने भदौरा स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर छापेमारी की । टीम के छापेमारी करते ही वहां अफरा-तफरी मंच गई।भाग रहे एक व्यक्ति को टीम ने दौड़कर दबोचा लिया । तलाशी के दौरान उसके पास से दो 3 अदद एसी का तत्काल रेलवे आरक्षित टिकट जिसका कुल मूल्य 5460 रूपये,दो भरा हुआ और तीन सादा रेलवे आरक्षण मांग पत्र एक मोबाइल आधार कार्ड नगद 500 सौ रूपये उसके पास से बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम जंगबहादुर सिंह निवासी ग्राम सेवराई थाना कोतवाली गहमर जनपद गाजीपुर बताया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक बाल गंगाधर ने बताया कि होली के बीतने के बाद भीड़ होने के चलते टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं। हर रेलवे स्टेशन पर टीम की नजर है। पकड़े गए टिकट दलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?