पति, सास - ससुर समेत छह पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

By: Nooman Babar
Mar 15, 2023
101

सेवराई : (गाजीपुर) विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास - ससुर, ननद और देवर सहित छह पर दहेज उत्पींड़न मुकदमा दर्ज किया है। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के सरैंला चट्टी निवासी आसिफ खान के साथ नाहिदा खातून की शादी 4 जनवरी 2022 को हुआ था। आरोप है कि पहले सास - ससुर, पति, ननद, देवर ने युवती को दहेज को लेकर ताने मारे। पांच लाख नकद दहेज एवं दिलदारनगर में जमीन खरीदने की मांग की है। जब युवती ने मना कर दिया तो ससुरालीजन प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पति आसिफ खान पांच लाख रुपये के लिए युवती पर दबाव बनाने लगा। रुपये न देने पर 13 मार्च को पति आसिफ खान अपनी मां, बहन और भाइयों के साथ मिलकर मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। ऐसे में युवती की तहरीर पर पुलिस ने पति आसिफ खान, सास कौसरी खातून, ससुर सदरुद्दीन खान, देवर आमिर खान, आदिल खान तथा ननद मुन्नी खातून के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अशेषनाथ सिंह ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर पति, सास, ससुर सहित छह लोगों के खिलाफ पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?