To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
चंदौली : फरवरी में रोहतक स्थिति नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी साई में आयोजित प्रथम खेलों इंडिया नेशनल सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जनपद चंदौली की बॉक्सिंग खिलाड़ी नीलम सिंह चौहान ब्रॉन्ज मैडल जीतकर जनपद व प्रदेश को गौरावनवीत की। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलासचिव व नीलम के कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि नीलम ने 57केजी वर्ग भार में हरियाणा,आसाम,राजस्थान को हराकर ब्रॉन्ज मैडल जीती जो जनपद में खेलों इंडिया नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किसी खिलाड़ी द्वारा जीता गया प्रथम मैडल है तथा इससे पूर्व भी यह खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में दो पदक जीत चुकी यह नेशनल में लगातार तीसरी पदक है। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बिनीता अग्रहरि व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के जिलाध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने नीलम को अंगवस्त्र व 11-11सौ रुपये देकर बधाई दिया तो इलियास अहमद ने लोअर-टीशर्ट देकर बधाई दिया ततपश्चात अन्य पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने मिठाई खिलाकर व माल्यार्पण कर बधाई दी। इस अवसर पर वसुंधरा शर्मा,पीयूष राठौड़,हैप्पी सिंह,शालिनी जायसवाल,आदित्य वेदराज, सूरज,कृष्णा,शिवम,शुभम,प्रखर, रूज़दा,आयुष,आदित्य,अंजलि इत्यादि बॉक्सिंग खिलाड़ी उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers