रेल यात्रियों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना

By: Nooman Babar
Mar 02, 2023
110

सेवराई : (गाजीपुर) ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री पूरी तरह से परेशान हैं। स्टेशन पर उन्हें प्रतीक्षा में घंटों समय गुजारनी पड़ रही है। खासकर 13006 अमृतसर - हावड़ा मेल के रेल यात्रियों को, जिन्हें हावड़ा जाना हो। बता दें कि पिछले कई दिनों से इस ट्रेन का यही हाल है। गहमर स्टेशन पर मंगलवार को जहां सात तो बुधवार को पांच घंटे की देरी से पहुंची थी।

वहीं बृहस्पतिवार को भी अमृतसर - हावड़ा मेल का पांच घंटे की देरी से चलने की सुचना रही। ऐसे में रेल यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल विभूति एक्सप्रेस की भी रही। यह ट्रेन गहमर स्टेशन पर 8:6 बजे पहुंचती है। जो अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से चलने की सूचना रही। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गहमर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की कुर्सियों के साथ प्रतीक्षालय में देर रात तक बैठकर यात्रियों को ट्रेन के आने का इंतजार करना पड़ रहा है। स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ ट्रेनों के समय के बारे में जानने के लिए जुट रही है लेकिन ट्रेन किस कारण से लेट है कोई बताने वाला नहीं है।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?