कंपोजिट प्राथमिक कन्या विद्यालय जैतपुरा एवं प्राथमिक विद्यालय औसानगंज 1के बच्चो ने वार्षिकोत्सव मनाया

By: Shakir Ansari
Feb 27, 2023
124


परिषदीय स्कूलों के बच्चे किसी से कम नही है ऐसा वार्षिकोत्सव देखकर अभिभावकों ने कहा कि अब हमारे बच्चे भी किसी से कम नही है 

चंदौली : कंपोजिट प्राथमिक कन्या विद्यालय जैतपुरा के प्रांगण में सामुहिक रूप से प्राथमिक विद्यालय औसानगंज 1 और कंपोजिट प्राथमिक कन्या विद्यालय जैतपुरा के बच्चो ने मिलकर वार्षिकोत्सव मनाया इस अवसर पर मुख्य अथिति डॉ अजय जायसवाल (उपकार हॉस्पिटल) और विशिष्ट अतिथि क्षेत्र की पार्षद श्रीमती उर्वशी जायसवाल,विवेक जायसवाल रहे कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित व सीमा श्रीवास्तव के द्वारा वंदना गीत गाकर कर किया गया उसके बाद बच्चो द्वारा सुस्वागतम नृत्य करके सभी अथिति एवं अभिभावकों का स्वागत एवं वंदन किया गया योगा के माध्यम से बच्चो ने सबको स्वस्थ रहने का संदेश दिया वही पर बच्चो द्वारा अनपढ़ व पढ़ी लिखी नारी का अन्तर नाटक के माध्यम से समझाया इस अवसर पर प्रांगण के मुखिया अनवार अहमद ने सभी का धन्यवाद दिया मौके पर विद्यालय के अध्यापक इकबाल अहमद,मनोज कुमार सिंह,अर्चना कुमारी, शशिकला, यूसुफ, एस एम सी अध्यक्ष अजय कुमार और सदस्य, क्षेत्र के सम्मानित संभ्रांत लोग, अभिभावक, रसोइया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद इमरान ने किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?