यूपी ने बिहार को हराकर कर ट्राफी पर किया कब्जा

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 26, 2023
179


बक्सर : (बिहार) जनपद बक्सर के ईटाढी थाना क्षेत्र के बालादेवा के मैदान पर बी0एफ0सी0 फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला धनसोई बनाम महेन के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में महेन ने 4-2 से जीत दर्ज करते हुए ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।                                   

बालादेवा गांव के खेल मैदान में बी0एफ0सी0  चैंपियन फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बिहार के धनसोई व महेन यू0पी0 के बीच खेला गया।इस रोमांचक मुकाबले में पहले हाफ के मैच में दोनों टीमों ने कोई भी गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के मैच में महेन टीम के खिलाड़ी व टीम के कैप्टन मोहम्मद आदिल रजिया ने धनसोई में एक गोल दागकर कर मैच में बढ़त दिलाई कुछ ही समय में धनसोई के खिलाड़ी गोलू ने एक गोल दागकर कर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया।  पेनाल्टी किक में दोनों टीम का 5 खिलाड़ियों के पेनाल्टी किक में धनसोई की टीम 2 गोल कर सकी। वहीं महेन की टीम ने 4 गोल दागकर कर मैच को  4-2 से जीत लिया।


यह मैच 80 मिनट का खेला गया।मैच रेफरी की भूमिका में पिंटू सिंह व लाइन मैन विजय कुमार और मकसत रहे  कमेंटेटर शुवैब खान रहे। मुख्य अतिथि  विद्या भारती  जिला परिषद अध्यक्ष बक्सर व विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष गामा यादव ने फीता काट कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर खेल की शुरुआत की।  मुख्य अतिथि जनपद बक्सर के जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती ने कहा कि फुटबॉल खेल ऊर्जा पुर्ति और शरीर की गति का एक बड़ा शोध है। उन्होंने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। युवाओं को खेल के प्रति अपना रूझान लाते हुए अपने प्रतिभाओं को निखार कर खेलना चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं इस कमेटी और गांव के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगी कि जो हमें मुख्य अतिथि मौका दिया। बी0एफ0सी0 फुटबॉल कमेटी के द्वारा आयें सभी अतिथियों और गांव के सम्मानित लोगों को पुष्प व अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। कमेटी में मुख्य रूप से वजीर खान, मास्टर अरशद खान, सुहैल खान, बाकी खान अमजद खान आदि लोग मौजूद रहे।         




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?