ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत

By: Nooman Babar
Feb 21, 2023
145

सेवराई : (गाजीपुर) दानापुर - पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पर बारा कला हाल्ट - कर्मनाशा पुल के बीच मगरखाई गांव के समीप एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव क्षत - विक्षत अवस्था में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बारा चौकी पुलिस ने युवक के किसी ट्रेन की चपेट में आकर मृत्यु हो जाने की आशंका व्यक्त की है।

बारा कला हाल्ट - कर्मनाशा रेलवे पुल के बीच मंगलवार को मगरखाई गांव के ग्रामीणों ने अप रेलवे ट्रैक पर क्षत - विक्षत शव को देखा जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पास ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। शव को बुधवार की दोपहर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। मृतक लोवर और काले रंग का टी - शर्ट पहना है। उसका सिर और चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। चौकी प्रभारी बारा मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर शव बरामद किया है। तलाशी के दौरान कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। शव के पहचान की कवायद की जा रही है।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?