दवा विक्रेता की गोली मारकर हुई हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश

By: Shakir Ansari
Feb 20, 2023
156

चंदौली : जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरपतियां नहर पुलिया के पास विगत 11 फरवरी को चंदौली कस्बा के निवासी तथा दवा विक्रेता की गोली मारकर हुई हत्या की गहन जांच करते हुए पुलिस ने घटना का पर्दाफ़ाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई एक रिवाल्वर.32बोर तथा दो कारतूस एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।  तथा शेष दो अभियुक्तों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने  गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा किए हैं। पत्रकारों को घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल साथ में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह) 

विगत 11 फरवरी को चंदौली कस्बा के निवासी धीरज गुप्ता जो कि हथियानी गांव में अपनी दवा की दुकान चलाते थे। देर शाम को घर आते समय उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी जांच तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीम लगाई थी। उसी के तहत रविवार की शाम को हथियानी गांव के निवासी शशिकांत यादव नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसका गांव में एक ब्यूटीपार्लर चलाने वाली महिला से उसका 

प्रेम प्रसंग चलता था। तथा उससे वह हमेशा बात भी करता था। लेकिन कुछ दिनों से उक्त पार्लर चलाने वाली की बातचीत मृतक दवा विक्रेता धीरज गुप्ता से होने लगी थी। जो कि शशिकांत को खलने लगी तथा उसने पार्लर वाली को उससे बात करने के लिए मना किया तथा धमकी देने लगा। तब वह पार्लर चलाने वाली ने पुराने प्रेमी का नंबर ब्लैक सूची में डाल दी। इससे वह और तिलमिला गया तथा हत्या से कुछ दिनों पहले धीरज को भी धमकी दिया। लेकिन बात बंद नहीं हुई फिर उसने अपने दो अन्य साथियों को साथ लेकर 11 फरवरी की देर शाम को हथियानी गांव से अपनी दवा की दुकान बंद कर वापस घर जा रहे दवा विक्रेता धीरज गुप्ता को पिपरपतियां नहर पुलिया के पास गोली मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह तथा सर्विलांस के निरीक्षक श्याम जी यादव प्रभारी सर्विलांस मय सर्विलांस टीम एवं अजीत कुमार सिंह स्वाट प्रभारी एवं पूरी स्वाट टीम निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव प्रभारी I.G.R.S तथा सूरज सिंह उप निरीक्षक थाना चन्दौली जनपद चन्दौली जांच में शामिल थे।  पुलिस अधीक्षक ने जांच मे लगी टीम की सराहना करते हुए पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा किए।  




Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?